ग्राम पंचायत निवाणा में मिला युवक का शव

चौमूं/जयपुर (hindipage) शाहपुरा विधानसभा में स्थित ग्राम पंचायत निवाणा की पोकरियो की ढाणी के सड़क किनारे 6 फिट गहरे गड्ढे में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला । जिससे पूरे गांव में सन शनी फेल गई,ओर भीड़ एकत्रित हो गई ,जिसने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया ओर होस्पिटल पहुंचाया।शव के पास एक मोटरसाइकिल भी मिली।
शव के पास पड़ी मिली मोटरसाइकिल

गोविंदगढ़ थानाधिकारी महेंद्र शेखावत ने बताया कि ग्राम निवाणा पोकरियो की ढाणी में एक व्यक्ति का शव मिला हैं। ओर शव के पास एक मोटरसाइकिल भी पढ़ी मिली हैं। मृतक की पहचान रोहित बुनकर पुत्र सायर मल बुनकर ग्राम पंचायत हनुतपुरा के रूप में हुई हैं।

शव के पास मौके पर पुलिस

पुलिस ने बताया कि 5 दिसंबर को मृतक के घरवालों ने अमरसर थाने में गुमसुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी । मौके पर डिप्टी बालाराम चौधरी, गोविंदगढ़ थानाधिकारी महेंद्र सिंह शेखावत ,समोद थानाधिकारी बाबुलाल मीणा ,अमरसर थानाधिकारी जयप्रकाश मील भी मौजूद रहे।


थाना अधिकारी गोविंदगढ़ ने बताया मामले की जांच की है ओर एफएसएल टीम को बुलाया है।एफएसएल जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि युवक की मौत किस कारण से हुई।

इस दौरान हनुतपुरा सरपंच वेद प्रकाश खेदड़ ,पूर्व जिला पार्षद हनुमान सहाय दुसाद, पंचायत समिति सदस्य हरफुल कुमावत, गिरधारी लाल यादव निवाणा, देवथला वार्ड पंच विकास कुमार मीणा सहित ग्रामीणों की भीड़ मौजूद रही |